Hindi Short Stories for Class 1 is a great collection to read for kids. These Hindi short stories for class 1 will give kids a great moral value lesson and a unique new storyline will make their interest to read more and more.
For the students of Class 1, the short Hindi stories are the best way to make them learn in a very interesting way. Kids can read moral stories, inspirational stories, etc.
Kids story in Hindi is easy to understand and memorable for children. Even parents also love to read and enjoy these short stories in Hindi.
Short Story In Hindi for Class 1 Students
Before starting our story journey we also have a great collection of 10 lines short stories with moral.
सबसे पहले कहानियों की शुरआत “डायनासौर की कहानी” से करते हैं।
1.Dinosaur Ki kahani | डायनासौर की कहानी
एक समय की बात है एक आदमी जिसका नाम बाला था, वह एक दिन नकली के उड़ने वाले पंख लगाकर काफी दूर तक पड़ जाता है। उड़ता हुआ बाला दूर एक टापू पर गिरता है, जहां वह बहुत सारे डायनासोर देखता है।
वहां से बाला एक डायनासोर के अंडे को चुरा लेता है और उसको अपने पुराने घर में छुपा कर रख देता है।
कुछ दिनों बाद जब वह डायनासोर अंडे से बाहर आता है तो बाला उसके खाने के लिए गांव के लोगों के घरों से बकरी, मुर्गे, खरगोश आदि चुरा कर उसको चुप चाप खिलाता रहता है।
कुछ समय बाद लोगों को उस डायनासौर का पता लग जाता है और वह डायनासोर को बाहर निकाल देते हैं बाहर निकलते ही डायनासोर तबाही मचा देता है।
वह काफी सामान तोड़ देता है और फिर बाला गांव वालों के साथ मिलकर उसे वापस उसी टापू में छोड़ आते हैं।
2.अंडा देने वाली मुर्गी की कहानी
एक बार एक किसान के पास एक मुर्गी थी जो कि हर रोज एक सोने का अंडा देती थी। वह उस अण्डे को बेचकर किसान अपना घर चलाता था और बहुत अमीर होता जा रहा था।
लेकिन एक दिन किसान सोचता है कि मुर्गी मुझे रोज एक सोने का अंडा देती है लेकिन अगर मैं एक साथ ही सारे अंडे ले लूं तो में बहुत जल्दी अमीर बन जाऊंगा।
किसान सोचता है कि मुर्गी के पेट में बहुत सारे अंडे होंगे और वह उसे मार कर उसके पेट से सारे अंडे निकाल लेगा।
लेकिन जब वह किसान उस मुर्गी को मारता है उसका पेट काट देता है तो उसको खून के अलावा कुछ नहीं मिलता और वह बहुत पछताता है।
Hindi Short Stories for Class 1
These simple stories for kids in Hindi are a good collection and we have the best hindi moral stories for kids collection.
Hindi short stories for class 1 are given in our website with very easy words to understand kids. We have given Hindi short stories with pictures to make kids understand easily.
Read Also: Very Short Moral Stories for Kids
अभी आपने सोने का अंडा देने वाली मुर्गी की कहानी पढ़ी आईये अब आगे “बकरी और भेड़िये की कहानी” पढ़ते हैं।
3.बकरी और भेड़िये की कहानी
एक बार एक जंगल में एक बकरी घास खा रही होती है की तभी वहां एक भेड़िया आ जाता है।
बकरी उसे देखते ही भागने लगती है और भागते हुए उसे दूर एक सारस दाने खा रहा है तो वो दौड़ती हुई उसके पास पहुंच जाती है।
वहां पहुचंते ही वह बत्तख से बातें करने लग पड़ती है। तभी वहां भेड़िया भी पहुंच जाता है।
बकरी अपनी जान बचाने के लिए भेड़िए को कहती है की तुम इस बत्तख को खा लो ये मरने को तैयार है।
भेड़िया बत्तख को देखता है तो वह सोचता है इस बत्तख का मांस खाकर उसका पेट नहीं भरेगा इसी अच्छा है इस बकरी को ही खा लेता हूं और वह बकरी की तरफ जाने लगता है।
भेड़िये को अपनी ओर आते देख बकरी भागने की कोशिश करती है लेकिन भेड़िया उस को मारकर खा जाता है।
यह भी पढ़ें :
4.कछुआ और चिड़िया की कहानी
एक बार एक पेड़ के नीचे कछुआ आराम कर रहा था।
उसी पेड़ के ऊपर चिड़िया अपने बच्चों के साथ एक घोंसले में रहती थी कछुआ चिड़िया के घोंसले को देखकर उसकी बहुत बुराई करता है।
वो चिड़िया को कहता है कि तुमने ये कैसा घोंसला बनाया हुआ है जो इतने टूटे हुए तिनकों से बना है ना बारिश में बच पाता है और ना ही धूप में। और मुझे देखो मेरे पास मेरा शैल(कवच) है जो मेरा घर है।
तो चिड़िया कहती है मानती हूं कि मेरा घर टूटे तिनकों से बना है लेकिन मेरे घर में मेरे साथ मेरा पूरा परिवार रहता है लेकिन तुम्हारे घर में तुम्हारे अलावा कोई नहीं रह सकता।
नोट : आप अगर और कहानियां पढ़ना चाहते हैं तो आप नीचे दी गयी और भी hindi short stories for class 1 पढ़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें :
We have all types of stories for class 1 to class 5 and all these are very easy to understand. Short story in hindi for class 1 kids collection is very good.
Short stories in Hindi for kids is a great way to entertain them and give them a basic regular reading habit. The short story in Hindi for class 1 collection is more on our website. Visit the link below:
Read Also: Moral Stories in Hindi for Kids
I hope you like our Hindi Short Stories for class 1, we are bringing more stories daily so keep visiting us. If you have any suggestions or demand for any type of story please do share with us.